अपराध

ब्रेकिंग न्यूज : सांसद के चुनावी चौपाल के बाद घुघली बुजुर्ग गांव में विवाद, प्रधान के बेटे ने बकुआ से हमला कर सिर फाड़ा, 4 घायल

 

महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के घुघली बुजुर्ग गांव में आज शनिवार बीजेपी से सांसद पंकज चौधरी के चौपाल कार्यक्रम के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गया। इस मारपीट में गांव के प्रधान के बेटे ने बकूआ(धारदार हथियार) से हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया। मामले में घुघली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की टीम ने किया। जिसमें एक घायल की हालत गंभीर है। चौ पाल कार्यक्रम में कुर्सी से बाइक टकराने पर शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है की बीजेपी से सांसद पंकज चौधरी के चुनावी चौपाल शनिवार को  दोपहर घुघली बुजुर्ग गांव में लगा था। जहां टेंट और कुर्सियां लोगों के बैठने के लिए लगी थीं। जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो कुर्सी को हटाया जा रहा था। इसी दौरान प्रधान का बेटा बाइक लेकर पहुंचा जहां कुर्सी में बाइक टकरा गया। इसी बात को लेकर दो पक्ष भीड़ गए। जहां प्रधान के बेटे ने बाइक में रखे बकुआ को निकाला और मारकर चार को घायल कर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पहुंची घुघली पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की चुनावी चौपाल कार्यक्रम में वर्तमान प्रधान को आमंत्रित नही किया गया था इसी खुन्नस को लेकर विवाद हुआ है।  इस मामले में घुघली नगर चौकी इंचार्ज ने बताया है की घुघली बुजुर्ग गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया है। मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद शांति व्यवस्था कायम है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। घायलों का सीएचसी घुघली पर इलाज कराया गया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल